नकली किन्नरों पर कार्रवाई न करने पर धरने की दी चेतावनी
बठिंडाः जिले में बढ़ रहे नकली किन्नरों से असली किन्नर समुदाय के लोग परेशान हो गए हैं। उन्होंने बताया कि नकली किन्नर चोरी, गुंडागर्दी की वारदाते कर देते हैं और हमारा असली किन्नर समाज बदनाम होता है। उन्होंने कहा कि हमने पुलिस को भी कई बार इनके बारे में शिकायत दी है लेकिन इस और कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रहा।
प्रधान सीरा महंत ने बताया कि अजीत रोड, हनुमान चौंक, बस स्टैंड और अन्य जगह पर ये नकली किन्नर बनकर लोगों को ठगते नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि डिप्टी कमिश्नर को भी इसकी शिकायत दी गई है। उन्होंने कहा कि हमें कई बार लोगों की शिकायत भी आती है कि चोरी की वारदातें हो रही हैं जिसको लेकर हमारा समाज बदनाम हो रहा है। उन्होंने कहा कि ये नकली किन्नर हमें धमकी भी देते हैं कि हम ऑप्रेशन करवा लेगें और आपका नाम ले लेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि पार्षद संतोष महंत किन्नर को भी कई बार धमकी दी गई है जिस कारण वह हार्ट के मरीज बन गए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इन पर बनती कार्रवाई की जाए नहीं तो सारा किन्नर समाज बस स्टैंड पर धरना देंगे और पूरे पंजाब के ट्रांसजेंडर समुदाय को अपने साथ जोड़ेंगे।
पार्षद संतोष महंत किन्नर ने बताया कि उन पर कुछ नकली किन्नरों द्वारा हमले भी किए गए हैं और हमें धमकाते हैं कि आपने हमें किन्नर बनाया है। उन्होंने कहा कि नकली किन्नर नशे करके सभी को धमकाते हैं और लोगों से लूटपाट भी करते हैं। उन्होंने कहा कि वह हार्ट की मरीज हैं और वह इतनी परेशान हो गई है कि उनको इच्छा मृत्यु की आज्ञा दी जाए।
वहीं इस मामले में डीएसपी सिटी वन हरबंस सिंह ने कहा कि हमारे पास फर्जी किन्नरों की शिकायत आई है। जांच चल रही है। आरोपियों को बुलाया जाएगा और मेडिकल जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिरी क्या सच है। इस मामले की जांच के लिए कनाल पुलिस स्टेशन को आदेश दिए गए हैं।