लुधियानाः जिले में पुलिस चौकी कैलाश नगर के अधीन आते मैडिकल स्टोर से दिन दहाड़े नगदी लेकर चोर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार दुकान के दरवाजे को पीड़ित लॉक करके किसी काम के सिलसिले गया था। जिसके बाद चोर शीशें का दरवाजा तोड़ कर अंदर दाखिल हुए और दुकान की तिजौरी से नगदी लेकर फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले की जानकारी देते हुए मैडिकल दुकान मालिक हरीश ने कहा कि वह किसी जरूरी काम से सिविल सिटी तक गए थे।
इस दौरान दुकान का शीशे का दरवाजा लगा हुआ था। करीब पौने घंटे बाद जब उसे दुकान पर आकर देखा तो वह दंग रह गया। दुकान का गेट टूटा था और सामान बिखरा था। इस दौरान जब उसने तिजौरी चैक की तो तिजौरी में से 97 हजार रुपए गायब थे। पीड़ित के अनुसार घर पर निर्माण कार्य चल रहा है जिस कारण नकदी दुकान पर रखी थी जिसे बदमाश चुरा कर ले गया।
दुकान में लगे सीसीटीवी चैक किए पता चला कि एक व्यक्ति सिर पर लाल रंग की ऊन की टोपी पहने दुकान के बाहर कुछ देर खड़ा रहा। बदमाश ने शीशे के दरवाजे का ताला तोड़ा और दुकान में घुस कर चोरी की। हरीश ने बताया कि उसे शक है कि ये चोरी की वारदात नशेड़ियों की हो सकती है। उनकी दुकान के आस-पास काफी नशेड़ी घुमते है। कई बार वह इन नशेड़ियों को भगा भी चुके है। कई बार मीडिया में भी इन नशेड़ियों की वीडियो वायरल हो चुकी है लेकिन ये नशेड़ी सरेआम इलाके में वारदातों को अंजाम देते है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।