अमृतसरः नगर निगम के नवनियुक्त मेयर जितेंद्र सिंह मोती भाटिया ने विरोध के बीच आज कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने भंडारी ब्रिज पहुंचकर आम आदमी पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस का आरोप है कि उनके पास बहुमत था लेकिन इसके बाद भी धांधली करके उन्हें मेयर बनाने नहीं दिया गया। जिसका जवाब देते हुए ज्वाइनिंग के समय पहुंचे मंत्री कुलदीप धालीवाल कांग्रेस पार्टी पर बरस पड़े। उन्होंने कांग्रेस को बिना मुद्दे को शोर मचाने वाली पार्टी का।
उन्होंने खास कि कांग्रेस कैसे कह सकती है कि मोती भाटिया एक दिन का मेयर है। कल तक तो वो बोल रहे थे कि मेयर उनका बनेगा, लेकिन आप का मेयर बना। उन्होंने कांग्रेस के हाईकोर्ट जाने की बात पर जवाब दिया कि अगर उन्हें कोर्ट जाना है तो हमें भी हाईकोर्ट का रास्ता आता है। नवनियुक्त मेयर मोती भाटिया के साथ आज सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा और डिप्टी मेयर अनीता ने पद जॉइन नहीं किया।
मंत्री धालीवाल ने साफ किया कि दोनों डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर को अगले सप्ताह इसी तरहां फंक्शन करवा के जॉइन करवाया जाएगा। शहर के प्रशासनिक कार्यों को नई गति देने और नगर निगम की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने की दिशा में यह पदभार ग्रहण समारोह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। मंत्री धालीवाल ने कहा कि मेयर पद जॉइनिंग के बाद ही किए वादे पूरे होंगे। पार्टी बाजी से उठ सिर्फ विकास के काम करवाए जाएंगे।