मोगाः अमृतसर में 26 जनवरी को बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की घटना के विरोध में आज कई जिलों में एससी समाज द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं इस कड़ी के तहत आज मोगा मे एससी समाज की ओर से शहर में रोष मार्च निकाला गया। इस दौरान पूर्ण रूप से दुकानें बंद देखने को मिली। दलित समुदाय ने मोगा में पूर्ण बंद का आह्वान किया है। समुदाय के लोग बाजार में जाकर दुकानदारों से दुकानें बंद करने की अपील कर रहे हैं।
प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए बाजार क्षेत्र में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया है। यूनियन के नेता सुखपाल ने बताया कि अमृतसर में हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शरारती तत्वों के विरुद्ध उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वालों की गहन जांच और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग प्रमुख है।