जालंधर, ENS: अवतार नगर में स्कूल की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। मामले की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि रोजाना की तरह उनकी बेटी साईकिल पर स्कूल के लिए 12वीं कक्षा का पेपर देने के लिए गई। लेकिन दोपहर 3 बजे के बाद जब घर नहीं लौटी तो महिला ने अपने पति को फोन किया। इस दौरान पीड़ित यह कहकर टाल किया कि ट्रैफिक में फंसने के चलते वह लेट हो गई होगी।
लेकिन काफी देर तक उनकी लड़की घर नहीं लौटी। पीड़ित परिवार ने कहा कि सलोनी नाम की बेटी मंगलवार से लापता है, जिसकी तालाश को लेकर पुलिस में शिकायत भी दी गई है। पीड़ित परिवार के अनुसार आज 4 दिन हो गए है बेटी का अब तक कुछ पता नहीं चल रहा। जिसके बाद आज परिवार ने मीडिया के जरिए बेटी को ढूंढने में मदद की गुहार लगाई है।