गाजियाबादः एक बार फिर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ गई है। कोर्ट ने नंदग्राम पुलिस को एल्विश यादव के खिलाफ FIR आदेश दर्ज करने का आदेश दिया है। एल्विश पर सांप के विष की तस्करी मामले के शिकायतकर्ता और मुख्य गवाह को धमकाने का आरोप है।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत जब नहीं सुनी तो उसने कोर्ट का सहारा लिया। इससे एल्विश की मुश्किलें फिर बढ़ने लगी हैं। एक साल पहले नोएडा पुलिस भी सांपों के विष प्रकरण के मामले में एल्विश को जेल भेज चुकी है। नोएडा में सांप के जहर सप्लाई करने वाले गिरोह के पर्दाफाश के दौरान एल्विश का नाम सामने आया था। एल्विश के खिलाफ नोएडा में केस दर्ज किया गया था। नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को यूट्यूबर एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर कोर्ट पहुंची थी।