होशियारपुरः जिले के हलका मुकेरिया के गांव अजमेर का नौजवान पिछले कुछ दिनों से लापता होने की घटना सामने आई थी। लेकिन आज उक्त नौजवान का शव बरामद हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार आज शाह नहर को पावर हाउस नंबर 3 से नौजवान का शव बरामद किया गया।
मृतक की पहचान 37 वर्षीय हाकम सिंह निवासी गांव अजमेर, होशियारपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह शख्स बिजली विभाग में जेई के पद पर कार्यरत था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।