जालंधर, ENS: मॉडल टाउन में स्थित Punjab and Sind Bank के बाहर डोल लेकर व्यक्ति पहुंच गया। इस दौरान व्यक्ति द्वारा बैंक के बाहर ढोल बजाए गए। मामले की जानकारी देते हुए कुलविंदर सिंह ने बताया कि मेरा बैंक के साथ कोई लेना-देना नहीं है। पीड़ित ने आरोप लगाए है कि उसने बैंक से पैसे लेने थे जो कि बैंक द्वारा उनके पैसे किसी डिपार्टमेंट को दे दिए गए। शिकातकर्त्ता कुलविंदर सिंह का कहना है कि उन्होंने पंजाब एंड सिंध बैंक में साल 2011 में Current अकाउंट खुलवाया था, जिसमें करीब 32 लाख रुपए थे।
पीड़ित ने कहा कि इस मामले को लेकर उसने बैंक से ऐसा ना करने की अपील की, लेकिन बैंक के कर्मियों द्वारा उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया गया। जिसके बाद पीड़ित ने इस मामले को लेकर कोर्ट का रूख किया। पीड़ित ने कहा कि कोर्ट में चले केस में बैंक को हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद अब बैंक की ऑक्शन की तारीख आई है और आज बैंक की मुनियादी थी। पीड़ित ने कहा कि 14 फरवरी को बैंक को नीलाम कर दिया जाएगा।
इसके बाद जो उनके बनते पैसे है वह मिल जाएंगे बाकी पैसे बैंक को मिल दिए जाएंगे। इसी को लेकर लोगों से व्यक्ति ने अपील की है कि अगर किसी भी व्यक्ति ने इस बैंक में खाता खुलवाना है तो वह किसी ओर ब्रांच में खुलवा सकता है, क्योंकि अगले महीने बैंक की नीलाम हो जाएगी। इसी को लेकर आज कुलविंदर द्वारा बैंक के बाहर डोल बजाए गए।