अंग्रेज ने कुछ इस अंदाज से मनाया जश्न
लुधियानाः जिले में आए दिन चोरी, लूटपाट और स्नेचिंग की वारदाते हो रही है। वहीं आज विदेश से आए अग्रेंज को स्नेचरों ने अपना शिकार बना लिया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें देखा जा सकता है कि फोन छीनने के बाद फरार बाइक सवार के पीछे मेथ्यू भाग रहा है, लेकिन वह घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। मिली जानकारी के अनुसार घटना कोचड़ मार्किट की है। जहां विदेश में टीचर की नौकरी करता अंग्रेज लुधियाना में पार्क प्लाजा होटल में आया हुआ था, जहां कोचड़ मार्किट में घूमने के लिए आया हुआ था।
इस दौरान बाइक सवार स्नेचर फोन छीनकर फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित मेथ्यू ने कहाकि उसने तुरंत घटना की सूचना संबंधित थाने में और एबेंसी में दी। पीड़ित ने कहा कि वह मार्किट में घूम रहा था, इस दौरान बाइक पर सवार स्नेचर आए और उसके हाथ से फोन छीनकर फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्नेचरों को काबू करके फोन बरामद कर लिया और उसे लौटाया। स्नेचरों के हाथों में हथियार को लेकर पीड़ित ने कहा कि उसे नहीं पता कि उनके हाथों में हथियार थे या नहीं।
वहीं पार्क प्लाजा होटल के कर्मी ने कहा कि मेथ्यू नामक व्यक्ति विदेश में अध्यापक है और वह उनके होटल में अक्सर घूमने के लिए आते रहते है। इस दौरान आज जब वह मार्किट में घूमने के लिए गए तो बाइक सवार स्नेचर मेथ्यू का फोन छीनकर फरार हो गए। जिसके बाद उसने घटना की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्नेचरों को काबू करके मेथ्यू को उसको खोया हुआ फोन लौटाया। इस दौरान मेथ्यू ने पुलिस का धन्यावाद किया और डांस करके फोन मिलने पर जश्न मनाया। जिसके बाद इलाका निवासी भी मेथ्यू को डांस करता देख खुश हो रहे थे।