फगवाड़ाः कपूरथला जिले के फगवाड़ा में स्थित एलपीयू यूनिवर्सिटी के पास बने पीजी से युवक का शव बरामद हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार लॉ गेट के पास बने पीजी में युवक का शव मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं मृतक की पहचान 30 वर्षीय गगनदीप सेठी पुत्र सुभाष चंद्र निवासी बस्ती दानिशमंदा के रूप में हुई है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया है और मामले की सूचना मृतक गगन के परिजनों को दे दी है। मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ने कहा कि युवक के मौत के कारणों को लेकर जांच की जा रही है, वहीं मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।