बठिंडाः जिले में कब्रिस्तान को ताला लगाने व शव दफनाने के लिए पर्ची काटने के मामले में थाना कोतवाली की पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानकारी देते हुए व्यक्ति ने बताया कि 31 दिसंबर को उसकी चार दिन की बेटी आईशा खान की मौत हो गई थी जिसके शव को दफनाने के लिए वह कब्रिस्तान दरगाह बाबा हाजीरतन में आया था, जहां कब्रिस्तान को ताला लगा हुआ था।
यहां पर मोहम्मद अशरफ खान ने उसकी बेटी के शव को दफनाने के लिए पहले 10 रुपये की पर्ची काटी, जिसके बाद 500 रुपये की अलग से पर्ची काटी गई। उन्होंने शिकायत में बताया कि मुस्लिम धर्म के अनुसार उक्त व्यक्ति कब्रिस्तान को ताला नहीं लगा सकता। इसके साथ ही वह शव को दफनाने के लिए कोई पर्ची भी नहीं काट सकता।
इस दौरान मुस्लिम धर्म समाज की नेता नगीना बेगम ने कहा कि ऐसा करने उन्होंने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है जिस पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। चौकी इंचार्ज धर्मा सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मोहम्मद अशरफ खान पर केस दर्ज करके उसको गिरफ्तार कर लिया है और उसे कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।