जालंधरः महानगर में एक 15 वर्षीय प्रवासी लड़की का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। लड़की विवाहित थी और रामा मंडी से सटे ढिलवां के नजदीक की थी। जालंधर के साथ पड़ते बडिंग क्षेत्र में गढ़गज गेट के समीप श्मशानघाट के से सामने जाती सड़क पर स्थित खेतों में बने एक सूखे कुएं से शव बरामद हुआ है।
Jalandhar News: कुएं से मिला 15 वर्षीय विवाहिता का शव, इलाके में फैली सनसनी, देखें वीडियोhttps://t.co/rZ1KpoyfIp#LosAngelesFires #AjithKumarRacing #ViksitBharat pic.twitter.com/spmk2gaFRA
— Encounter India (@Encounter_India) January 12, 2025
मौके पर पहुंचे एक युवक गुरप्रीत सिंह ने बताया उक्त लड़की उनके पड़ोस में रहती थी और यह परिवार मूल रूप से वेस्ट बंगाल के रहने वाले हैं और काफी समय जालंधर में ही रह रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। मौत का कारण का अभी पता नहीं लग सका है फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।