जालंधरः लूट की साजिश बना रहे चार लुटेरे को थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 2 लैपटॉप, 9 मोबाइल फोन, एक एक्टिवा और एक बाइक बरामद की है। पुलिस राज नगर के रहने वाले रंजीत सिंह उर्फ सोनू पहलवान, शिव नगर के दीपक कुमार दीपू, संगत सिंह नगर के परमजीत उर्फ लक्की और नवीन उर्फ गोडू से पूछताछ कर रही है।
थाना बस्ती बावा खेल में गैंग के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना बस्ती बावा खेल के एसएचओ हरिंदर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि वेस्ट एरिया में रात को सक्रिय लुटेरा गैंग वरियाणा मोड़ के पास देखा गया है। वह लूट की साजिश बना रहा है। पुलिस को देख कर गैंग ने भागने की कोशिश की, मगर वह पकड़े गए थे। पुलिस ने लुटेरों की निशानदेही पर लूटे गए मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किए हैं। पुलिस गैंग से पूछताछ कर रही है ताकि इनका पूरा नेटवर्क ब्रेक किया जा सके।