गुरदासपुरः लोहड़ी का त्यौहार आने वाला है और अक्सर देखा जाता है कि त्यौहार के मद्देनजर दुकानदारों द्वारा सड़क के बीचों बीच सजाई गई दुकानों के कारण यातायात की समस्या गंभीर हो जाती है। इसके साथ ही कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के बोर्ड भी सड़क के बीचोंबीच लगा देते हैं। इसी समस्या से निपटने के लिए गुरदासपुर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिख रही है।
इसी के चलते देर शाम एसपी हेडक्वार्टर जुगराज सिंह ने शहर के मुख्य मार्ग हनुमान चौक से होते हुए टिबड़ी रोड के बीच जहां दुकानदारों ने सड़क के बीचों-बीच लोहड़ी पर्व से संबंधित सामान के काउंटर लगा रखे थे, उन पर सख्त कार्रवाई की। वहीं दुकानों के आगे अवैध पार्किंग और दुकान के साइन भी लगे देखे गए, जिसके बाद एसपी मुख्यालय द्वारा सभी दुकानों के सामान और वाहनों को हटवाया गया और साइन बोर्ड भी हटवा दिए गए।
पुलिस अधिकारी ने रेहड़ी-फड़ी वालों को भी चेतावनी दी कि वे अपनी दुकानें फुटपाथ से दूर रखें तथा दुकानदारों को भी कड़ी चेतावनी दी कि यदि किसी का सामान दुकान की सीमा से बाहर पाया गया तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। ज्ञात हो कि शहर की यातायात समस्या का मुख्य कारण दुकानदारों द्वारा सड़क पर किया गया अवैध अतिक्रमण ही माना जाता है।