बरनालाः पंजाब में घने कोहरे के चलते सड़क हादसों की घटनाओं में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। वहीं बरनाला लुधियाना मुख्य हाइवे पर वजीदके गांव के पास हुए भयानक सड़क हादसे मे एक लड़की की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसरा हादसे में तकरीबन 5 गाड़ियां टकरा गई। गाड़ियों में ईंटो से भरी ट्रैक्टर ट्राली, ट्राला ट्रक, सवारीओ से भरी PRTC बस, कार गाड़ियां शामिल है।
घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंच गई। हादसे में घायल हुए लोगों को सरकारी अस्पताल दाखिल करवाया गया। पुलिस ने बताया कि हादसा धुंध की वजह से हुआ है, जिसमें कई गाड़ियां आपस में टकराई हैं। पुलिस के अनुसार हादसे में 7 मरीजों को सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जबकि कुछ मरीज प्राइवेट अस्पतालो में दाखिल हुए हैं।
वहीं घटना में अनुप्रिया लड़की की मौके पर मौत हो गई जो कि जिला संगरूर के शेरपुर गांव खेड़ी की बताई जा रही है। वह लुधियाना जिले के रायकोट शहर के एक कॉलेज में लेक्चरर थी और ड्यूटी पर जा रही थी। बढ़ती धुंध को देखकर और हादसा ना हो इसी को लेकर मौके पर पहुंचे पुलिस बचाव कार्यों को कर क्षतिग्रस्त गाड़ियों को सड़क से किनारे करने में जुटी है।