मुंबईः हमने हमेशा लोगों द्वारा रास्ता भूलने के तो कई मामले देखें हैं पर ट्रेन ही अगर रास्ता भूल जाए तो कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही घटना मुंबई में देखने को मिला है जहां, गोवा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस अपना रास्ता भूल गई।
जानकारी देते हुए मध्य रेलवे के प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने बताया कि सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रणाली में खराबी के कारण यह घटना हुई। दिवा जंक्शन से कोंकण की ओर जाने वाली ट्रेनें आमतौर पर पनवेल स्टेशन की ओर बढ़ती हैं, लेकिन वंदे भारत गलती से कल्याण की दिशा में चली गई। बाद में ट्रेन को कल्याण से वापस दिवा लाया गया और सही मार्ग पर भेजा गया।
इस गड़बड़ी के कारण, सीएसएमटी-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस, जो आमतौर पर सुबह 5:25 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) से रवाना होकर दोपहर 1:10 बजे मडगांव पहुंचती है, लगभग 90 मिनट की देरी से दोपहर 2:40 बजे गंतव्य पर पहुंची।