मोहालीः पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच विवाद की शुरुआत कुछ यूं होती है कि हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने इंदौर में अपना कॉन्सर्ट किया था। इस दौरान उन्होंने एपी ढिल्लों और करण औजला को उनके भारत टूर को लेकर बधाई दी थी और दिलजीत ने कहा था कि मेरे दो और भाइयों एपी ढिल्लों और करण औजला ने भी देश में टूर शुरू किया है। देश में अब इंडिपेंडेंट म्यूजिक का समय शुरू हो चुका है।
दिलजीत के इस बयान को लेकर जहां एक एक तरफ लोगों ने सोशल मीडिया पर सराहना शुरू कर दी, तो वहीं दूसरी तरफ एपी ढिल्लों ने इसको लेकर कटाक्ष कर दिया है। एपी ढिल्लों ने अपने चंडीगढ़ कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत के बयान को लेकर रिप्लाई करते हुए कहा कि मैं दिलजीत भाई से एक छोटी सी बात कहना चाहूंगा की पहले मुझे इंस्टाग्राम से अनब्लॉक करो और फिर मुझसे बात करो।
वहीं इन दोनों सिंगर के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए अब रैपर बादशाह को भी बीच में एंट्री मारना पड़ा है। बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया है लेकिन इशारों ही इशारों में दोनों सिंगर को एकसाथ रहने की नसीहत दी है। उन्होंने अपने स्टोरी में लिखा कि प्लीज वो गलतियां मत करें जो हम लोगों ने की थी। बादशाह ने आगे लिखा कि अगर आप तेजी से आगे बढ़ना चाहते हैं तो अकेले चले लेकिन अगर आप दूर तक जाना चाहते हैं तो सबके साथ मिलकर चलें। एक साथ रहने में ही शक्ति है।
दूसरी ओर बादशाह के बाद बंटी बैंस का भी बयान सामने आया है। पोस्ट शेयर करते हुए बंटी ने दिलजीत, एपी ढिल्लों, करण औजला और बादशाह के बारे में लिखा है कि यह सभी ग्रेट आर्टिस्ट है। यह सभी मेहनती तो है ही, ये दिल के भी प्योर हैं। यह मैं ही जान सकता हूं क्यों कि इन सभी को मैंने काफी नजदीक से देखा है। सभी के अंदर बच्चों जैसा दिल है। राज बराड़ भाई कहता था कि जो हमारे जिस व्यक्ति को गाना ना आता हो तो वह ऐसे कलाकारों में आकर विवाद पैदा करता है। पहले भी यह होता आया है और अब भी ऐसा ही हो रहा है। ऐसे में बंटी ने सभी से ऐसे लोगों से बचकर रहने की अपील की है। मुझे यकीन है कि सभी एक प्लेटफार्म पर जल्द इकट्ठे होंगे।