जालंधर, ENS: मेहतपुर से मॉडल टाउन मार्केट दवाई लेने आए बिजली विभाग के एसडीओ व उनकी पत्नी से लुटेरे ने तेजधार हथियार के बल पर पर्स लूट लिया। घटना की शिकायत थाना-6 की पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने दंपती के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मेहतपुर में बिजली विभाग में बतौर एसडीओ तैनात बलविंदर सिंह ने बताया कि वे अपनी पत्नी मनजीत कौर के साथ मॉडल टाउन मार्केट में दवाई लेने आए थे।
दोपहर करीब 12:30 बजे वह कार में पत्नी के साथ किसी का इंतजार कर रहे थे। तभी कंडक्टर साइड से आए युवक ने कार का दरवाजा खोलकर उनकी पत्नी की कमर के पास तेजधार हथियार रखकर उनके हाथ में पकड़ा पर्स लूट लिया।
पीड़ित ने बताया कि पर्स में करीब 15 हजार नकद, आईफोन व अन्य जरूरी कागजात थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों को ढूंढने के लिए आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। दिनदहाड़े लूट हुई, फिर भी देर शाम तक मामला दर्ज नहीं हो पाया था।