लुधियानाः शहर में बीती रात गुरू अर्जुन देव नगर से नशेड़ियों द्वारा एक घर पर हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक इन बदमाशों में इलाके में काफी हंगामा किया। इलाके के नवनियुक्त पार्षद के पति कुछ साथियों सहित घटना स्थल पर पहुंचे तो हमलावरों ने उन पर भी धावा बोल दिया ओर गली में खड़े लोगों के वाहनों की जमकर तोड़फोड़ की गई। इस घटना की जानकारी तुरंत को दी गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी ।
इस घटना की जानकारी देते हुए हरजीत कौर ने बताया कि रविवार की देर रात दो पक्षो में लड़ाई के दोरान एक पक्ष का युवक उनके घर में घुस आया। दूसरे पक्ष के हमलावरों को लगा कि वो उन्हें बचा रहे हैं, जिसके कारण उन्होंने घर पर पत्थराव करना शुरू कर दिया। मौके पर जब पार्षदपति लवली मनोचा और उनके साथियों को इस घटना का पता चला तो वह उनका हाल जानने के लिए उनके घर आए।
लोगो ने उन्हें बताया कि गली में प्लाट है जहां पर लड़के लड़कियां बैठकरक नशा करते हैंं। लवली लोगो के साथ प्लाट देखने गए तो वहां लड़कियां और लड़के नशा कर रहे थे, जिन्होंने तलवारों और पत्थरों से हमला कर दिया। हरजीत ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमलावरों ने गोलियां भी चलाई थी, जिसके बाद बदमाश फरार हो गए। पुसिस इस घटना की जांच में जुटी है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही हैं ।