बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली के जगत सिनेमा, जो पिछले 70 साल से शहर के लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है, जल्द ही नया रूप लेने वाला है। इस सिनेमा को बेहतर बनाने के लिए काम शुरू हो चुका है। प्रबंधन का कहना है कि साउंड सिस्टम को पहले ही सुधार दिया गया है और अब अन्य बदलाव भी जल्द ही दिखाई देंगे।
पुरानी यादों का सिनेमा हॉल
1954 में शहर के बड़ा बाजार इलाके में जगत सिनेमा की शुरुआत हुई थी। उस समय यह सिनेमा हॉल दर्शकों से भरा रहता था। कई बार हाउसफुल के बोर्ड भी लगते थे। ‘जय संतोषी मां’, ‘नदिया के पार’ और ‘शमा’ जैसी फिल्मों ने यहां सिल्वर जुबली बनाई थी।
स्मार्टफोन आने से दर्शकों की कमी
अब स्थिति बदल चुकी है। हर व्यक्ति के हाथ में स्मार्टफोन आने से लोग सिनेमा हॉल में कम आने लगे हैं। रात के शो में तो दर्शक लगभग नहीं आते। वर्तमान में यहां दक्षिण भारतीय फिल्मों के हिंदी डब वर्जन दिखाए जा रहे हैं।
सिनेमा हॉल के पास दुकान चलाने वाले लोग बताते हैं कि पहले यहां भीड़ के कारण उनका कारोबार भी अच्छा चलता था। लेकिन अब दर्शकों की कमी से उनके व्यवसाय पर भी असर पड़ा है।
सरकार की योजना और रेनोवेशन
शासन की योजना के तहत जर्जर हो चुके इस सिनेमा हॉल को फिर से बेहतर बनाया जाएगा। कुर्सियां बदली जाएंगी और सिनेमा हॉल का इंटीरियर भी सुधारा जाएगा।
प्रबंधन की तैयारी
दिल्ली में रहने वाले सिनेमा हॉल के मालिक साक्षी मेहरा ने बताया कि सिनेमा हॉल को रेनोवेट करने की योजना है। हालांकि, इसमें अभी समय लगेगा। अब तक पुरानी वायरिंग को बदला जा चुका है और साउंड सिस्टम में सुधार किया गया है।
फिर लौटेगा पुराना दौर?
इन बदलावों के बाद उम्मीद की जा रही है कि जगत सिनेमा में फिर से रौनक लौटेगी और यह सिनेमा हॉल एक बार फिर से शहर के लोगों की पसंद बनेगा।