अमृतसरः गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहेब बीम राव आंबेडकर को लेकर दी टिप्पणी पर सांसद गुरजीत सिंह औजला ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अमित शाह से इस्तीफा देने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि बार-बार बाबा साहेब को लेकर टिप्पणी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि अडाणी और अंबानी को लेकर जो प्रदर्शन राहुल गांधी की ओर से किया जा रहा है वह बिलकुल सही है। अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमेशा ही देश के सविधान को बचाने के लिए बात करते है। इस दौरान उन्होने आम आदमी पार्टी के प्रधान अमन अरोड़ा पर भी तंज कसे।