जालंधरः महानगर की मशहूर सब्जी मंडी में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। एक फड़ी को अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया और साथ वाली दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
जानकारी देते हुए रवि शंकर ने बताया कि सुबह उन्हें जानकारी मिली कि उनकी फड़ी में आग लग गई है। फड़ी में रखी कई फ्रूट्स की क्रेट्स भी जलकर राख हो गई। आग की चपेट में आकर करीब 5 लाख का फल जल गया। साथ वाली दुकानों में भी आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक काफी नुकसान हो गया था।
वहीं रवि शंकर ने कुछ लोगों पर रंजिशन आग लगाने के आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि कुछ लोग उस पर फड़ी बेचने का दबाव बना रहे थे और जब फड़ी नहीं बेची तो उन्होंने ही आग लगा दी। उन्होंने कहा कि पुलिस को शिकायत देकर इंसाफ की गुहार लगाएंगे।