ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना सदर ऊना में एक महिला ने ससुराल पक्ष पर मारपीट करने के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि इसकी की शादी 18 अक्तूबर 23 को पंकज कुमार पुत्र तरसेम चन्द निवासी गांव नंगल चौंक तहसील डाडा सीबा जिला कांगडा के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पंकज कुमार व इसके घर वाले इसके साथ मार पीट व दहेज की मांग करने लगे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 85, 316(2), 3(5) भा0न0स0 के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।