होशियारपुरः जिल में युवकों द्वारा सरकारी बस के आगे गाड़ियां लगाकर जमकर हुल्लड़बाजी की गई। घटना को बस में सवार लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया। दरअसल, बीते दिन सरकारी बस को हाथ देकर युवकों द्वारा बस के आगे कार लगा दी। इस दौरान युवकों ने बस को आगे जाने का रास्ता नहीं दिया। हैरानी की बात यह है कि युवकों द्वारा बस के आगे गाड़ियों में भांगड़ा डालकर हुल्लड़बाजी की गई।
इस घटना के दौरान बस में सवार यात्रियों में महिलाएं भी शामिल थीं और वह घटना को लेकर डर गईं। बताया जा रहा है कि हुल्लड़बाजों द्वारा की गई घटना को लेकर वीडियो को वायरल कर दिया गया। इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक गाड़ी तो ट्रेस कर ली है, जबकि दूसरी गाड़ी की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा पहचान किए गए वाहन चालकों के परिजनों को बुलाकर सख्त कार्रवाई करते हुए लड़के को दोबारा ऐसा ना करने की चेतावनी दे दी। इसी के साथ ही पुलिस ने दूसरे वाहन के चालक को जल्द पकड़ने का दावा किया है।
उन्होंने कहा कि बस चालक द्वारा जब गाड़ी में सवार युवकों द्वारा रास्ता मांगने की कोशिश की गई तो युवकों द्वारा हुल्लड़बाजी करते हुए भांगड़ा डालते हुए रास्ता नहीं दिया गया। उक्त गाड़ी चालकों द्वारा ड्रिंक की हुई थी और किसी शादी से वापिस आ रहे थे। जिसके बाद गाड़ी चालक धीरे-धीरे गाड़ियां चला रहे थे। महिलाओं को डर था कि गाड़ी सवार युवकों द्वारा स्नेचिंग ना की जाए। जिसके बाद महिलाओं द्वारा वीडियों पुलिस को सेंड की गई। इस मामले में एक गाड़ी चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई, जबकि दूसरे के बारे में गाड़ी चालक युवक कुछ बता नहीं रहे, लेकिन जल्द उन्हें काबू कर लिया जाएगा।