गुरदासपुरः पंजाब में गैंगस्टरों के नाम से व्यापारियों से फिरौती मांगने का सिलसिला जारी है। पुलिस भी इन शरारती तत्वों से निपटने के लिए मुस्तैद दिख रही है। ताजा मामले में पुलिस ने इमीग्रेशन सेंटर के मालिक से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 75 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी एसएचओ टीबरी अमृतपाल सिंह रंधावा ने बताया कि कुछ दिन पहले पंजाब के गुरदासपुर में गांव भंगवा के निवासी संदीप कंग जो ओसी हब नाम से इमीग्रेशन सैंटर चलाते हैं को किसी व्यक्ति का फोन आया जिसने अपना नाम यासीन अख्तर बताया। उक्त व्यक्ति ने कहा कि वह लोरेंस बिश्नोई की गैंग का आदमी है।
उसने संदीप कंग को धमकी देकर उससे 75 लाख रुपए की मांग की और न देने पर उसे और उसके भाई हरमनप्रीत सिंह कंग को जान से मार देने की धमकी भी दी गई। घबराए हुए संदीप ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रैप लगाकर आरोपी को 2 लाख रुपए की फिरौती लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि संदीप को जिस नंबर से कॉल आ रही थी वह विदेश के नंबर थे तथा पुलिस उनके लिंक की जांच कर रही है। आगामी जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।