आप विधायक ने बिट्टू को कल्ले नाल कल्ला आण दी दित्ती धमकी
लुधियानाः नगर निगम चुनाव प्रचार के आखिरी दिन देर रात आप कार्यकर्ताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं माहौल गरमा गया। सूफिया चौक के पास भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। देर रात जहां रवनीत बिट्टू गाड़ी में सिक्योरिटी के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, वहीं दूसरी ओर आप विधायक पराशर पप्पी भी साथियों के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान जहां बिट्टू भाजपा नेता को होटल में बंधक बनाने के आरोप लगाते रहे, वहीं आप विधायक बिट्टू पर गाड़ी में खड़े होकर लोगों को गालियां निकालने के आरोप लगाते रहे।
मीडिया से बात करते हुए आप विधायक ने कहा कि बिट्टू 150 लोगों की सिक्योरिटी के साथ गुंडागर्दी कर रहा है। उन्होंने बिट्टू को कल्ले नाल कल्ला आण दी धमकी देते हुए कहाकि कि बिट्टू जहां मर्जी टाइम डाल लें वह आ जाएंगे। आप विधायक ने कहा कि बिट्टू पहले 700 किसानों की मौत आरोपी है और अब उस नेता को लेकर हंगामा कर रहे है जो होटल में शराब बांट रहा है। विधायक ने कहा कि मौके पर अभी एक पेटी बरामद हुई है, उन्हें पता चला है कि वहां पर 70 पेटियां मौजूद थी जो बांटी जानी थी। घटना स्थल पर पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल पहुंचे और मामले को शांत करवाया।
जिसके बाद इस मामले में भाजपा प्रत्याशी के पति समेत दो अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बीच-बचाव करने पहुंचे भाजपा नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को भी आप कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार शाम 4 बजे खत्म हो गया था। यहां चुनाव आयोग के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि शराब का जो वीडियो सामने आया है, वह अभी भी संदिग्ध है। मामले की जांच के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को रात करीब साढ़े 12 बजे तक मौके पर ही रखा। उनसे पूछताछ भी की गई। पुलिस अधिकारियों ने शराब की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी भी की।