5 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से वापस घर लौट रहा था दिलप्रीत
फगवाड़ा। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। जहां, जालंधर-फगवाड़ा फ्लाईओवर पर गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से एक कार अनयंत्रित हो गई। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे 2 दो व्यक्तियों की मौत हो गई साथ ही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पहुंच गई। इसके बाद मृतकों के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवा दिया है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है।
अमृतसर एयरपोर्ट से लौट रहे थे
मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना में रहने वाला परिवार 5 साल पहले ऑस्ट्रेलिया गए अपने बेटे को अमृतसर एयरपोर्ट से लेकर घर लौट रहा था, तभी फगवाड़ा फ्लाईओवर पर आगे जा रही गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर होग गई। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे कार परखच्चे तक उड़ गये। इस दर्दनाक हादसे में दिलप्रीत व जगदीश मसीह की मौत हो गई। साथ ही गुरिंदर कौर को गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं। जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जांच अधिकारी परमजीत सिंह ने घटना बारे जानकारी देते हुए सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।