अमृतसरः जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां पड़ोसियों द्वारा नौजवान की हत्या कर शव को ठिकाने लगाया गया। घटना अमृतसर के हरिपुरे इलाके की बताई जा रही है। मृतक के परिजनों ने समझा कि उसकी कुदरती मौत हो गई, जिसके चलते नौजवान का अंतिम संस्कार कर दिया। नौजवान के कत्ल का खुलासा 2 दिन बाद हुआ है। नौजवान का कत्ल किसी ओर नहीं बल्कि पड़ोसियों ने किया था और उसके शव को ठिकाने लगा दिया।
घटना के 2 दिन बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर चौकाने वाला खुलासा हुआ। दरअसल, सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि पड़ोसियों द्वारा नौजवान का कत्ल करके शव को वापिस छोड़ दिया गया। जिसके बाद अब परिवार ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।