Tech News : देश में जियो के बाद दिग्गज टैलीकाम कंपनी Vodafone-Idea ने भी अपनी भारत में 5G सेवाएं शुरू कर दी हैं। फिलहाल इन सेवाओं को सिर्फ 17 सर्किलों में ही लॉन्च किया है, जल्द ही बाकी शहरों में भी इसे लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। दूरसंचार सेवा प्रदाता ने फिलहाल यह 5G सेवाएं बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई और नई दिल्ली जैसे बड़े शहरो में शुरू की हैं। कंपनी के सीईओ ने जनवरी 2024 में कहा था कि भारत में 5G रोलआउट छह से सात महीनों के भीतर शुरू हो जाएगा। हालांकि, एयरटेल और रिलायंस यूजर्स से तुलना करें तो वोडाफोन आइडिया यूजर्स को 5G कनेक्टिविटी के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ा है।
17 शहरों में शुरू हुई की 5G सेवा
Vi ने भारत के 17 लाइसेंस प्राप्त सेवा क्षेत्रों (LSA) में 5G कनेक्टिविटी दे रहा है। फिलहाल इस लॉन्च को छोटे पैमाने पर कहा जा रहा है, क्योंकि नेटवर्क इन शहरों के भीतर खास जगहों पर उपलब्ध है। रिपोर्ट के अनुसार, Vi ने 3.3GHz और 26GHz स्पेक्ट्रम दोनों पर 5G लगाया है। इस सर्विस का इस्तेमाल प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स कर सकते हैं।