लुधियानाः जिले में कॉलेज रोड पर स्थित डॉ. सुमिता सोफत के घर और अस्पताल पर आज सुबह आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी। चंडीगढ़ नंबर की गाड़ियों में आए अधिकारियों ने सुबह-सुबह दबिश दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों को भारी मात्रा में डॉक्टर के घर और अस्पताल से नगदी मिली है। कहा जा रहा है कि टैक्स में धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने घर और अस्पताल की तलाशी शुरू कर दी है।
फिलहाल अधिकारी डॉ. सुमिता सोफत से नगदी का हिसाब मांगा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार अधिकारियों के हाथ कई दस्तावेज लगे हैं, जिसकी जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में मौजूद मरीजों के परिजनों को अस्पताल से बाहर निकाला गया। वहीं मामले की अधिकारियों द्वारा जारी है। अधिकारियों ने दबिश के दौरान मीडिया से दूरी बनाई रखी। कोई भी अधिकारी नामी अस्पताल में दबिश को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि दबिश के बाद अस्पताल के बारे में अधिकारियों द्वारा जानकारी दी जाएगी।