मेधावी व खेलकूद में अव्वल रहे छात्र किए सम्मानित
नप अध्यक्ष सुरजीत चौधरी ने नवाजे मेधावी व खिलाड़ी
बरोटीवाला\सचिन बैंसल: बरोटीवाला स्कूल में वार्षिक समारोह मनाया गया। समारोह शिक्षा व खेलकूद में अव्वल रहने वाले छात्रों को सम्मनित किया। समारोह के मुख्य अतिथि नप अध्यक्ष सुरजीत चौधरी व विशिष्ट अतिथि पंचायत प्रधान हंसराज कैंथ व उपप्रधान हितेश सोनू ने मेधावी व खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत वंदेमातरम व सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद स्कूल की छात्रों ने पंजाबी भागंड़ा, गिद्दा व हिमाचली नाटी पेश कर वाहवाही लूटी। स्कूल की प्रधानाचार्य बबिता परमार ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और मुख्य अतिथि को स्कूल की गतिवधियों के बारे में अवगत कराया गया।
स्कूल के जमा दो के मेधावी संजय सिंह, उज्जवल वर्मा, रंजना देवी, अंकिता, तमन्ना पाल, रिषी मेहता, सनेहल, हर्षदीप शर्मा, नेहा, खुशी, अन्नया राजी, राजेश जेना, कुमारी नैना, याशिका, हिना सुमैया, अर्चिता सिंह, निशा कुमारी, इशा देवी, सलोनी, नरेश कुमार, शिक्षिता दुबे, स्वाति, काजल कुमारी, वरसाना, नैना, सुंदरम, प्रथम, हर्षिता चावला, मुस्कान, काजल, नैनसी यादव, विराज राज, हुमा, अशीष हीना कुमार, रीशू राज, खुशबू, चांदनी, सुरज कुमार तथा खेलकूद में सोनू, शिवाली, निलाक्षी, तानिया, निशा, मनमीत, सुमित, भूपेश मेहता, प्रदीप, गुरदीप, मानसी, वासु व जयदेवनाथ को राज्य स्तरीय तथा वासु व भूपेश मेहता को राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने पर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर इस मौके पर नप बद्दी के उपाध्यक्ष मोहन लाल, मनीष संधु, बिंदरचोधरी,पूर्व बीईईओ जीत राम, पीईटी सुरेद्र मेहता समेत स्कूल स्टाफ व अभिभावक उपस्थित रहे।