बाइक को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटते ले गया चालक
कोटाः कोटडी पुलिया पर तेज रफ्तार एक कार ने बाइक को टक्कर मारी। घटना में युवकों ने तो उछलकर जान बचा ली, लेकिन बाइक कार के आगे के हिस्से में फंस गई। कार सवार तेज गति से गाड़ी दौड़ाता रहा। इस दौरान कार के नीचे से चिंगारियां निकलती रहीं और बाइक के पार्ट्स टूटते गए।
जानकारी देते हुए नयापुरा थाना सीआई लक्ष्मीचंद ने बताया कि कार चालक बाइक को घसीटते हुए डेढ़ किलोमीटर दूर जेल रोड तक ले गया। आखिर में राहगीरों ने कार को रुकवाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कार को पकड़कर थाने ले गई। शहर में रोंगटे खड़ी कर देने वाला वीडियो सामने आया है। घटना शाम साढ़े 5 बजे के आसपास की है। कार के आगे भारत सरकार लिखा हुआ था। कार किसी बैंक में लगी हुई थी। हादसे में किसी को चोट नहीं लगी। कार चालक बूंदी जिले का रहने वाला है। पूछताछ में कार चालक ने बताया कि कोटड़ी सर्किल पर उससे बाइक के टक्कर लग गई थी।
डर के कारण उसने कार को दौड़ाया। उसे पता नहीं चला कि कार के आगे बाइक फंसी हुई है। जेल रोड़ पर राहगीरों ने रूकवाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाइक सवार भी थाने पहुच गया। फिलहाल उसने शिकायत नहीं की है। युवक बाइक सही करवाने की बात कह रहा है।