जालंधरः विदेश में काम की तालाश में गए युवक की मत्यू के बाद उसके घर वालों ने मृत्क के शव को विदेश से वापिस घर लाने के लिए सरकार से गुहार लगाई है। बता दें कि लड़ेवाली फ्लाईओवर के साथ कोट रामदास मोहल्ले में रहने वाले युवक की विदेश में मृत्यू हो गई। मृत्क का नाम रविंदर काला बताया जा रहा है। मृत्क की पत्नी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुताबिक मृत्क उनके पति करीब आठ साल पहले दुबई गए, तब वे गर्भवती थीं। दुबई में पांच साल रहने के बाद वे करीब 3 साल पहले जार्जिया चले गए। पटियाला से जार्जिया जाकर बसे 2 भाइयों के होटल में पति बार में अंऑर्डर लेने व बिलिंग का काम करते थे। वे 8 साल से घर नहीं आए। अपने बेटे से आज तक आमने-सामने नहीं मिल पाए।
उन्होंने बताया कि पक्के होने के लिए जो पेपर उनके पति ने तैयार किए थे, उन पर पति ने पंजाब का मोबाइल नंबर भी भरा था। उसे पड़कर वहां के युवक ने फोन कर निधन की जानकारी दी है। मिली जानकारी के मुताबिक जेनरेटर से निकली गैस से सबका दम घुट गया। उस गैस का किसी को पता नहीं चला था। मृत्क की पत्नी ने पति के शव को घर वापस घर लाने के लिए सरकार से गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि पति का शव विदेश से वापस लाने के लिए परिवार ने प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी व पंजाब सरकार को मदद की गुहार लगाई है।