बस्ती : स्कूली बच्चों से भरी वैन हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा सोमवार सुबह 8 बजे छावनी थाना क्षेत्र के सेवरा लाला गांव के पास हुआ। वैन में सवार स्टूडेंट किंग लेट मिशन स्कूल, अमोढ़ा के हैं। रफ्तार इतनी तेज थी कि वैन का गेट खुल गया और बच्चे बाहर गिर गए। कुछ बच्चे वैन के नीचे दब गए। इस हादसे में 17 स्टूडेंट घायल हो गए, 3 की हालत गंभीर है। बच्चों ने कहा-ड्राइवर अंकल मोबाइल पर बात करते हुए तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे थे।
हादसे के बाद नाबालिग ड्राइवर मौके से फरार हो गया। अमोड़ा निवासी नाबालिग वैन ड्राइवर सोनू 7:30 बजे सेवरा लाला गांव से 17 बच्चों को लेकर किंग लेट मिशन स्कूल अमोढ़ा जा रहा था। थोड़़ी दूर जाने के बाद वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। बच्चों की अवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को वैन से बाहर निकाला। सूचना पर छावनी थाने के आरक्षी मुकेश यादव और केशव यादव घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों को तुरंत घटना के बारे में बताया और बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। मिली जानकारी के मुताबिक सभी घायल बच्चे एक ही गांव के रहने वाले थे।
घायल बच्चों ने बताया कि ड्राइवर अंकल गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात कर रहे थे। वैन काफी रफ्तार में भी थी। आसपास के गांव के लोगों ने हम लोगों को बाहर निकाला है। 6 वर्षीय दीप्ति चौहान वैन के नीचे दब गई थी। दीप्ति को पहले नजदीकी अस्पताल भर्ती करवाया गया, जिसके बाद डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज अयोध्या रेफर कर दिया।