सामने आई चौकाने वाली वजह
बठिंडाः भुच्चो मंडी में कुछ दिन पहले लापता 18 वर्षीय युवक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। युवक की हत्या कर शव जमीन में दबाया गया था। मृतक की पहचान बलजिंदर सिंह लब्बी पुत्र मेला सिंह निवासी गिल खुरद के रूप में हुई है। इस मामले में नर्स पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। युवक 2 दिसंबर से युवक लापता था। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक का नर्स के यहां आना-जाना था। इस मामले में पुलिस ने दिल दहला देने वाली घटना पर्दाफाश किया है।
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि युवक का शव चक्कां वाले रेलवे फाटक के पास दबाया गया था, जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि मृतक और नर्स दोनों नशे के आदी थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बठिंडा के सरकारी अस्पताल भेज दिया है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी रविंदर सिंह ने बताया कि बलजिंदर सिंह 2 दिसंबर से लापता था और गुप्त सूचना के आधार पर उसका शव बरामद हुआ।
मृतक के पिता मेला सिंह ने शव की पहचान की और बताया कि उनके बेटे का नर्स मीनाक्षी से संपर्क था। वहीं शक जताया जा रहा है कि नर्स ने किसी कारणवश उसकी हत्या कर दी और शव को अपने घर के पास स्थित खाली प्लाट में दफन कर दिया। मृतक के पिता के बयान पर पुलिस ने नर्स मीनाक्षी और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। नर्स मीनाक्षी फिलहाल फरार है, और उसकी गिरफ्तारी के बाद हत्या के कारणों का पर्दाफाश किया जाएगा। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।