चंडीगढ़ः शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर आज किसान संगठनों ने पंजाब छोड़कर देश के अन्य राज्यों में ट्रैक्टर मार्च निकाला जा रहा है। अपनी मांगों के लिए किसानों ने सोमवार को हरियाणा में ट्रैक्टर मार्च निकाला। पानीपत में भारतीय किसान यूनियन की युवा विंग ने इसराना में ट्रैक्टर मार्च निकाला। पानीपत गोहाना रोड पर डाहर टोल से मार्च निकाला जा रहा है। वहीं आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल से मिलने पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वडिंग और पंजाबी गायक हर्फ चीमा पहुंचे। जहां उन्होंने डल्लेवाल का हालचाल जाना। बताया जा रहा है कि डल्लेवाल की हालत काफी नाजुक है। वडिंग ने कहा कि किसानों के हक के लिए लड़ी जा रही यह लड़ाई हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आइए डल्लेवाल साब का समर्थन करें और डूबते किसानों को बचाएं।”
वहीं पंजाबी गायक हर्फ चीमा ने आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल से ढेर सारी बातें कीं। उन्होंने कहा, ‘बापू डल्लेवाल साहब चढ़दी कलां च हैं।, हुण तुहाणु ऐह कहण दी जरूरत नहीं है क्योंकि पहली किश्त तो बापू होणा ने तकड़े हो के लड़ी सी और आज बापू होणी सब कुछ दांव ते लगा के बैठे हैं, हुण आपां सारे तड़के हो इस मोर्चे दी राखीं करिएं, चढ़दी कलां होएगी, पहली वी होई हैं, इस चीज से असी गवा हैं कि पहला वी सच्ची नियत नाल बापू जी ने पहरा दित्ता, ते हुण वी साडे वास्ते इत्थे बैठें हां।
प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा एवं व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं। भारतीय किसान युवा यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता मनोज जागलान की अगुवाई में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। मनोज जागलान ने बताया कि एमएसपी गारंटी कानून को लेकर किसान संघर्ष कर रहे हैं। आंदोलन के चलते खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत बिगड़ती जा रही है। सरकार गहरी नींद में सो रही है। किसान नेता डल्लेवाल के समर्थन और सरकार के विरोध में किसान संगठन ने ट्रैक्टर मार्च निकाला है। इसके बाद इसराना एसडीएम इसनाना को ज्ञापन सौंपा गया।
वहीं अंबाला सिटी की नई अनाज मंडी में किसान अपने ट्रैक्टर लेकर पहुंचे। यह ट्रैक्टर मार्च अंबाला की अनाज मंडी से शुरू होकर मानव चौक अग्रसेन चौक पॉलिटेक्निक चौक से होते हुए कालका चौक के रास्ते जंगली की तरफ से सिविल चौक और फिर नई अनाज मंडी पर समापन होगा। किसानों ने कहा कि हमारी सिर्फ कुछ ही मांगें हैं जो जायज है लेकिन सरकार ने अभी तक उनकी तरफ कोई गौर नहीं किया है जिसमें एसपी सबसे प्रमुख मांग है। किसान नेताओं का कहना है कि उनके राष्ट्रीय नेता डेलवाल की अगर शहीदी को प्राप्त होते हैं तो राष्ट्रीय स्तर पर चार गुना शक्ति के साथ आंदोलन किया जाएगा।
किसानों का यह मार्च उनके अधिकारों की मांग और विरोध को लेकर आयोजित किया गया है। ट्रैक्टर मार्च का उद्देश्य किसानों की आवाज को और अधिक बुलंद करना है। इसे देखते हुए हरियाणा और पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। पुलिस और सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। किसान संगठनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। ट्रैक्टर मार्च सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगा।