चंडीगढ़ः पंजाबी दिवगंत गायक सिद्धू मूसेवाला गायक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, हरियाणा में गाड़ी में डीजल डलवाने आए व्यक्ति के साथ पेट्रोल पंप कर्मी द्वारा विवाद हो गया। इस मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वायरल वीडियो व्यक्ति पंप कर्मी से पूछ रहा है कि मूसेवाला ने आप लोगों का क्या बिगाड़ा है। जिसके चलते आप मूसेवाला को खालिस्तानी कह रहे हो।
इस दौरान पंप कर्मी कह रहा है कि मैंने आपकों थोड़ा कुछ कहा है। लेकिन व्यक्ति भड़क गया और कहने लगा कि आप हमारे पंजाबी गायक के बारे में ऐसे कैसे बात कर सकते है। जिसके बाद मूसेवाला को लेकर दोनों में काफी देर तक हंगामा होता रहा। हंगामा भड़ने के बाद लोगों ने बीच-बचाव करके मामले को शांत करवाया। दरअसल, ट्रक की खिड़की पर सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर लगी हुई थी।
बताया जा रहा है कि मूसेवाला की तस्वीर को देख पंप के कर्मी ने मूसेवाला को खालिस्तानी कह दिया। इस दौरान वहां पर डीजल भरवाने आए व्यक्ति ने यह बात सुन ली और वह भड़क गया। जिसके बाद वह पंप के कर्मी से पूछने लग गया कि आप मूसेवाला को खालिस्तानी कैसे कह सकते है। व्यक्ति ने कहा कि ठीक है आपके यहां के लोगों ने उसका कत्ल करवा दिया, लेकिन मूसेवाला ने ऐसा क्या किया जो आज उसकी तस्वीर को देखकर आप उसे खालिस्तानी कह रहे हो।