ऊना/सुशील पंडित: ऊना में सड़क पार कर रही महिला को तेज रफ्तार एंबुलेंस चालक ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत के बड़ी मौत हो गई। पुलिस को दी शिकायत में राजेश चौधरी निवासी रक्कड़ कालौनी ने बताया कि करीब 1:30 बजे दिन के समय अरूण अल्ट्रा साऊंड के पास सडक के बीच बने डिवाइडर पर खडा था तो एक महिला जो की बंसल अस्पताल की तरफ सडक पार कर रही थी, तो उसी समय एक एम्बुलैंस 108 ऊना की तरफ से तेज रफतार से आई और सड़क पैदल पार कर रही महिला को टक्कर मार दी। I जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
शिकायत के आधार पर एंबुलेंस चालक संजीव कुमार पुत्र जीत सिंह निवासी गांव स्तोथर तह0 अम्ब जिला ऊना के खिलाफ के विरुद्ध धारा 281, 106 भा0न0स0 के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।