राजस्थानः मिनी बस और ट्रेलर में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में पिता-पुत्री की मौत होग। वहीं 21 लोग घयाल हुए है। हादसा जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाईवे-125 पर ओवरटेक करते हुआ। घायलों में एक बच्ची और 12 महिलाएं हैं, जिनमें से एक महिला की हालत गंभीर है। बस में कुल 23 लोग सवार थे।
हादसा बालेसर (जोधपुर) में आगोलाई इलाके में रविवार रात 9:15 बजे हुआ। बालेसर थाना प्रभारी नरपत दान ने बताया- हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस से जोधपुर के मथुरादास माथुर (एमडीएम) अस्पताल पहुंचाया। वहां जोधपुर निवासी शिव प्रसाद बिस्सा (40) और उनकी बेटी लक्षिता उर्फ रक्षा जोशी (21) ने दम तोड़ दिया। बस में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे। शिव प्रसाद बिस्सा की एक बेटी की शादी 10 नवंबर को हुई थी। शादी के बाद पूरे परिवार और नजदीकी रिश्तेदारों को लेकर वे आशापुरा माता मंदिर (जैसलमेर) दर्शन करने के लिए गए थे। दर्शन कर जोधपुर लौटते वक्त हादसा हो गया।
बालेसर थाना प्रभारी नरपत दान ने बताया कि बस के ड्राइवर ने आगोलाई इलाके (जोधपुर) में आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक किया। इस दौरान सामने से ट्रेलर आ गया। ड्राइवर ने बस को कच्चे में उतारने की कोशिश की, लेकिन ट्रेलर से बस किनारे से टकरा गई।