अशोक राणा ने कांगड़ा की बनेर खड्ड में 2 जुलाई 2024 को 6 श्रद्धालुओं की जान बचाई थी । इस बचाब कार्य में अग्निशमन कांगड़ा के दलबल की कमांड करते हुए अशोक राणा ने रस्सों व लाइफ जैक्ट की सहायता से श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल कर जान बचाई थी। बता दें अश्शोरक राणा अग्निशमन विभाग में वर्ष 1997 में बतौर फायरमैंन भर्ती हुए। तदोपरांत पदोन्नत होकर लीडिंग फायरमैंन बने। फिर सब फायर ऑफिसर अधिकारी बने । इसी वर्ष केन्द्र अग्निशम्न अधिकारी के पद पर पदोन्नत हुए । मौजूदा समय में अधिकारी ऊना के अग्निशमन केन्द्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
इतना ही नहीं सरकारी व निजी संपत्ति को जलने से भी बचाया है। समाजसेवी संस्थाओं द्वारा भी अधिकारी के कार्यों की सराहना की गई है। अवॉर्ड मिलने पर अशोक राणा ने ए डी जी होमगार्ड्स सतवंत अटवाल व चीफ फायर ऑफिसर संजीव कुमार का तह दिल से आभार जताया है।