ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के अंतर्गत आते गांव वरनोह में घर के गेट के आगे खड़े ट्रैक्टर को हटाने को लेकर बहसवाजी हो गई जोकि बाद में मारपीट में बदल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में कपिल देव पुत्र जरनैल सिंह निवासी बरनोह ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि शिवू ट्रैक्टर चालक ने अपने ट्रैक्टर को इसके घर के गेट के सामने खडा कर दिया। जब इसने ट्रैक्टर के मालिक अमन को बोला कि अपना ट्रैक्टर यहां से हटा लो तो अमन, गणेश निवासी डंगेहडा , शिवु पुत्र कश्मीरी लाल, कर्ण निवासी वरनोह ने इसके साथ बहसवाजी व गाली गलौज करने लग पड़े ।
जब यह अपने घर की तरफ जाने लगा तो अमन ने इसका रास्ता रोक लिया व शिवू ने किसी लोहे की रोड से इसके सिर पर वार कर दिया तभी वहां पर शोर सुनकर इसकी पत्नी उर्मिला आई तो उन्होने इसकी पत्नी के साथ हाथ व मुक्कों से मारपीट की । शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 126(2),115(2),352,3(5) भा0न0स0 के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।