लुधियानाः समराला चौक से कुछ दूरी पर बने Daman Chicken Corner में देर रात हंगामा होने का मामला सामने आया है। जहां देर रात चिकन कॉर्नर में आए 18 व्यक्तियों द्वारा मालिक से विवाद हो गया। इस दौरान दुकानदार और व्यक्तियों में विवाद इतना बढ़ गया कि व्यक्तियों ने मालिक से हाथापाई करते हुए जमकर पिटा। मामले की जानकारी देते हुए दुकान मालिक हरविंदर सिंह ने कहा कि देर रात उनकी दुकान पर कुछ लोग खाना खाने के लिए आए थे।
Punjab News: Daman Chicken Corner में खाने के बाद व्यक्तियों का मालिक से हुआ विवाद, जमकर चले लात घूंसे#PunjabNews #DamanChickenCorner pic.twitter.com/8hZfU1Ze2Z
— Encounter India (@Encounter_India) November 30, 2024
इस दौरान खाना खाने के बाद उन्होंने बिल का भुगतान भी कर दिया, लेकिन वह दुकान से जा नहीं रहे और दुकान बंद करने का समय हो गया था। हरविंदर ने कहा कि जब उन्होंने व्यक्तियों को जाने के लिए कहा तो वह विवाद करने लगे। इस दौरान व्यक्तियों ने उनके साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी। घटना की शिकायत दुकानदार ने थाना मोती नगर की पुलिस को दे दी है। दुकान मालिक का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज करके एक व्यक्ति को राउंड कर लिया है, जबकि अन्य व्यक्तियों की तालाश जारी है।
वहीं घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि इस विवाद में जमकर लात घूंसे चले। इस दौरान युवक चिकन कॉर्नर के बाहर लड़ाई करते हुए सड़क पर लड़ने लगे। जिसके बाद देखते हुी देखते सभी दुकान में घुस गए और हाथों में दुकान में पड़ा सामान उठाकर मारने लगे। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि इस घटना को लेकर कुछ अन्य लोग आए और उन्होंने दोनों पक्षों में बीच-बचाव किया। दुकानदार का कहना है कि घटना में व्यक्तियों द्वारा दुकान में तोड़फोड़ भी की गई। जिसके बाद दुकानदार ने माहौल गरमाता देख दुकान का शटर बंद कर दिया।