चंडीगढ़ः सेक्टर-26 स्थित डि’ओरा व सेविले क्लब के बाहर बम धमाके के मामले में पुलिस ने गुत्थी को सुलझाते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दरसअसल, कुछ दिन पहले क्लबों के बाहर बाइक पर आए 2 युवक विस्फोट करके मौके से फरार हो गए थे। चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक हरियाणा के सिरसा और दूसरा पंजाब के खरड़ का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को एक दिन पहले ही हिरासत में लिया था। वहीं शुक्रवार को दोनों आरोपी युवकों की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तारी डाल दी है।
सोमवार रात को सेक्टर-26 स्थित डि’ओरा और सेवले क्लब के बाहर बाइक पर आए दो युवक विस्फोट करके मौके से फरार हो गए थे। धमाके से क्लब के सभी शीशे चटक गए थे। इसके बाद मंगलवार को लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने इस बम ब्लॉस्ट की जिम्मेदारी ली थी। फेसबुक पर एक पोस्ट अपलोड करके लिखा है कि चंडीगढ़ में हुए बम ब्लॉस्ट हमने करवाया है। हालांकि बाद में पोस्ट को डिलीट कर दिया गया था।
इसके बाद जांच टीमें इस घटना को फिरौती मांगने के अलावा आतंकी गतिविधियों से भी जोड़कर देख रही थी। वहीं जिस जगह यह ब्लास्ट हुए हैं, यूटी पुलिस का आप्रेशन सेल व सेक्टर-26 थाना घटनास्थल से महज 50 मीटर की दूरी पर ही स्थित है। वहीं, डिओरा क्लब में बम विस्फोट मामले में क्लब संचालक के एक पार्टनर युवक अर्जुन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक एक एएसआई का बेटा है और उसने कुछ दिन पहले क्लब के एक अन्य संचालक को धमकियां दी थी। आरोपी युवक को क्राइम ब्रांच में ले जाकर पूछताछ की जा रही है।