लुधियाना। किसानों द्वारा खनौरी बॉर्डर और शंभू बॉर्डर पर मरणव्रत को लेकर धरना दिया जा रहा है। वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को मरणव्रत से पहले ही पुलिस ने डिटेन कर लिया था। जिसके बाद पुलिस अधिकारी मनदीप सिद्धू का बयान आया था कि उन्हें मेडिकल चैकअप के लिए लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं, जगजीत सिंह डल्लेवाल को रिहा करने के मामले में आज किसानों के साथ प्रशासन की खनौरी बॉर्डर पर मीटिंग हुई। जिसके बाद आज जगजीत डल्लेवाल को डीएमसी अस्पताल से बाहर आने पर सहमति बन गई। इस मामले के बाद किसान नेता खनौरी बॉर्डर से डल्लेवाल को अस्पताल से लेने के लिए रवाना हो गए थे।
मौके मौजूद मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे जाने पर डीसीपी जसकरन सिंह तेजा ने बताया कि जगजीत डल्लेवाल की सेहत को लेकर डॉक्टर की टीम का कहना है कि अब वे बिल्कुल फिट हैं जिसके चलते उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की देखरेख कर रहे दयानंद मेडिकल कालेज के डाक्टरों की टीम ने हेल्थ बारे अपना बयान जारी किया है। इस बयान में डाक्टरों की टीम ने सेहत बारे जानकारी देते हुए बताया कि अब वे बिल्कुल फिट हैं। जिनका सेहत संबंधी सभी चैकअप किया गया है। जिसमें सभी रिपोर्ट सही पाई गई है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है।