जींद: पानीपत रोड स्थित बुटाना नहर मोड़ पर व्यक्ति की गोलियां मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान ऐंचरा कलां निवासी संजय के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संजय गोहाना से सफीदों आने वाली बस से सफर कर रहा था। जैसे ही वह बुटाना नहर मोड़ पर बस से उतरा और हमलावर ने उस पर फायरिंग कर दी। संजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हमलावर वारदात को अंजाम देकर भाग गए। संजय का शव सफीदों के नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। अभी तक की जांच में मामला रंजिश का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।