अमृतसरः गुरबख्श नगर इलाके में देर रात धमाके होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार बंद गुरबख्श नगर पुलिस चौकी के बाहर देर रात धमाका हुआ। जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल पाया गया। वहीं इस घटना को लेकर मौके पर पुलिस के सीनियर अधिकारी पहुंच गए है और मामले की जांच में जुट गए है। इस मामले को लेकर ADCP विशालजीत का कहना हैकि चौंकी के पास धमाके की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर पुलिस की टीमों द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
वहीं उन्होंने चौंकी को लेकर कहा कि पहले यहां पर चौंकी मौजूद थी, जिसके बाद कुछ समय पहले ही इस चौंकी को भंग करके यहां पर थाने को स्टेनथन किया गया और यहां पर उसके साथ ही नाका लगा दिया गया था। उक्त नाके पर पुलिस कर्मी तैनात रहते है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है कि आवाज किस चीज से हुई है। उन्होंने कहा कि सारा इलाका पटाखे बनाने का काम करता है, ऐसे में सभी पहलुओं पर मामले की जांच की जा रही है। अभी तक यह नहीं पता लग सका कि धमाका थाने के अंदर हुआ या बाहर हुआ है।
पुलिस ने कहा कि अभी इस मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता। मामले की गहनता से जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। वहीं इस संबंध में फॉरेंसिक लैब टीम और अन्य पुलिस टीमों को भी बुलाया गया है और जल्द ही विस्फोट के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जाएगी। फिलहाल इस मामले पर गहनता से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि धमाके के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ है।