जबलपुरः यहां एक दर्दनाक घटना होने की खबर सामने आई है। रानीताल के पास रहने वाली 32 वर्षीय युवती ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मुताबिक, परिजनों ने बताया कि मृतका का रोहित के साथ अफेयर था और रोहित ने उसको धोखा दिया था, जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले युवती ने एक पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने अपनी मौत की वजह रोहित उर्फ मोनू को बताया है। सुसाइड नोट में युवती ने लिखा.. मोनू से मैं बहुत प्यार करती थी लेकिन मोनू ने मुझे धोखा दिया। 14 साल तक उसने प्यार का झांसा देकर मेरा फायदा उठाया और बाहर बहुत लड़कियों से भी नाजायज रिश्ता रखता था। यहां तक कि उसके अपने एक दोस्त की बहनों से भी रिश्ते थे।
युवती ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि जब मुझे पता चला तो मैंने उसकी मम्मी और बहनों को भी बताया, लेकिन उसको बढ़ावा देने वाली उसकी मां ही थी। मैंने जब उससे दूरी बनाना चाहा तो उसने कई बार मुझे रास्ते में रोककर मारा। जहां मैं जाॅब करती हूं, वहां भी उसने मुझे सर के सामने मारा।
रोहित मेरे घर आया और फिर मुझसे माफी भी मांगी। मैंने उसे माफ तो कर दिया लेकिन मेरा विश्वास टूट चुका था। इसलिए मैंने उसका मोबाइल फोन अपने नंबर पर हैक कर लिया। लेकिन फिर उसके बाद मुझे पता चला कि उसके शौक ओर बढ़ गये है। वो स्पा पार्लर भी जाने लगा है। इस लड़के ने कितनी जिन्दगी बर्बाद की होगी, पर मेरा कोई विश्वास नहीं करेगा, इसलिए मेरे मोबाइल में इसके खिलाफ कुछ सबूत भी है।
युवती ने लिखा कि मैंने इससे रिश्ता रखना बंद कर दिया और बताया कि मेरी शादी हो गई है तो रोहित ने मुझे बहुत डराया कि तेरी शादी मैं होने नहीं दूंगा। 24 नवम्बर 2024 को सिर्फ बात करने के बहाने बुलाया और होटल ले गया। वहां उसने मेरे साथ जबरदस्ती की। मैं घर आई, मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था, कि मेरे साथ क्या हो गया। फिर मैंने सोशल मीडिया फेसबुक में इसकी फोटो के साथ पोस्ट कर दी। फिर मुझे लगा, इसे सजा ऐसे नहीं मिलेगी इसलिये मैं आज अपने आपको खत्म कर रही हूं। आशा करती हूं कि मुझे इंसाफ मिलेगा।
परिजनों ने सुसाइड नोट को पुलिस के हवाले करते हुए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। वहीं घटना के बाद से रोहित अपने परिवार वालों के साथ घर फरार हो गया हैं। पुलिस आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी की तलाश में जुट गई है।