अमृतसरः किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर और शंभू बॉर्डर पर मरणव्रत को लेकर भारी इकट्ठ करना शुरू कर दिया है। वहीं जगजीत सिंह डल्लेवाल अभी भी लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती है। आज भी डल्लेवाल से मिलने के लिए किसान नेता सुखदेव सिंह अन्य साथियों के साथ पहुंचे, लेकिन उन्हें पुलिस द्वारा मिलने की इजाजत नहीं दी गई। इस दौरान किसानों ने अस्पताल के बाहर ही धरना लगा दिया।
जिसके बाद पुलिस ने 2 किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया। वहीं अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए किसानों ने दोनों बॉर्डर पर पहुंचने के लिए नई रणनीति तैयार कर ली है। दरअसल, किसान 6 दिंसबर को दिल्ली कूच के लिए बड़ा इकट्ठ करने में जुट गए है। वहीं इस मामले को लेकर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का बयान सामने आया है। पंधेर ने कहा कि सुखजीत सिंह खनौरी बॉर्डर पर लगातार तीसरे दिन से मरणव्रत पर बैठे हुए है।
वहीं जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर सरकार द्वारा कोई जानकारी सामने नहीं आ रही। उन्होंने कहा कि शंभू बॉर्डर पर 6 दिसंबर को दिल्ली कूच को लेकर पूरे पंजाब में तैयारी हो रही है। पंधेर ने कहा कि आज अमृतसर की खजाला मंडी में हजारों की गिनती में मजदूर का इकट्ठ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले गुरदासपुर, तरनतारन, मोगा और फिरोजपुर में बड़ा इकट्ठा किया है। उन्होंने कहा कि आज खजाला मंडी में किया जाने वाला इकट्ठ से सरकार के लिए मुश्किलें पैदा करेंगा।
इस दौरान पंधेर ने महिलाओं को भी बॉर्डर पर पहुंचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसानों की एमएसपी, किसानों की कर्जा माफी, किसानों की 10 हजार रुपए पैशन और बिजली बिल प्राइवेशन करने के फैसले सहित केंद्र के साथ 12 मांगे शामिल है। उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर धरने के मामले में केंद्र ने तो स्पष्ट कर दिया कि उनका इस मामले में कोई हस्ताक्षेप नहीं है। पंधेर ने इस मामले में पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है।