भोगपुर : कार और ई-रिक्शा की टक्कर का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कार ने ई- रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में ई-रिक्शा में सवार महिला सुरेंद्र कौर निवासी गांव घोड़ावाही की मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार चालक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार आदमपुर रोड टी प्वाइंट पर एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा पलट गया। कार लुधियाना निवासी विशाल कुमार चला रहा था। सड़क सुरक्षा फोर्स और पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया।
घायलों की पहचान गुरबख्श लाल, उनकी बेटी बलवीर कौर, ई-रिक्शा चालक गुरमेल सिंह और मनदीप कौर के तौर पर हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल मामला दर्ज नही किया है।