मोगा। जिले के धर्मकोट के गाँव इंद्रगढ़ में एक 24 वर्षीय नौजवान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। जहां, बताया जा रहा है कि 24 साल के नौजवान मनप्रीत के दोस्तों ने उसको नशीली वस्तु पिला दी। जिससे वह बेसुध हो गया। इसके बाद पहले तो उसको खेत में छोड़ कर मनप्रीत के घर पास एक दूकानदार को बता गये। बाद में बेसुध हालत में घर छोड़ गए। वहीं, जब सुबह मनप्रीत नहीं उठा तो परिवार परिजनों ने उसे मोगा के सरकारी अस्पताल में ले आए। जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के चाचा ने बताया की मनप्रीत एक करियाना की दुकान पर काम करता था। उसके माता-पिता की आंखों की रोशनी नहीं है और इसका एक महीने बाद जनवरी में शादी थी। देर शाम इसके दोस्त इसको घर से ले गए। न जाने उसको क्या नशीली चीज़ पिलाई जिससे वो बेसुध हो गया और उसको खेत में छोड़ कर उनके घर के पड़ोस में दुकान है उसको बता गए। वे बेसुध था पूछने पर फिर उसको उसी हालत में घर छोड़ गए। मनप्रीत जब सुबह नहीं उठा तो परिवार वाले ने उसको लेकर अस्पताल आए तो यहाँ उसको मृत करार दे दिया। उनका कहना है की उनके भतीजे को मारा गया है।
इधर, इस मामले में थाना धर्मकोट पुलिस ने मृतक के चाचा सुरजीत सिंह के बयान पर दोस्तों के खिलाफ 103 , 3 (5) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर लिया लेकिन अभी पुलिस मीडिया के कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं है।